Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

COVID-19: भारत में कोरोना का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 86,432 नए मामले

पिछले 13 दिनों में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना (COVID-19) संक्रमण और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 40 लाख को पार कर गया है। देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 लाख से 40 लाख पहुंचने में महज 13 दिन का समय लगा है। यानी पिछले 13 दिनों में कोरोना संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना (Coronavirus) संक्रमण और मौत के मामले में तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान देश में कोविड-19 के 86 हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं। 5 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय का ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 86,432 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में दर्ज किए गए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं।

CRPF अधिकारियों के लिए खुशखबरी, होम जोन में मिल सकेगी पोस्टिंग…

जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 40,23,179 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1089 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 69,561 हो गई है। भारत में इस वक्त 8,46,395 मामले एक्टिव हैं। यानी कि करीब 8.5 लाख लोग या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 लाख हो गई है। पिछले 24 घंटों में 70,072 मरीज Covid-19 से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 31,07,223 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। कोरोना वायरस का रिकवरी रेट थोड़ी सी बढ़ोतरी के साथ 77.23 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, एक्टिव मामले 21.03 प्रतिशत हो गए हैं।

ये भी देखें-

डेथ रेट लगातार 2 प्रतिशत के नीचे बना हुआ है और मौजूदा समय में यह 1.72 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 10,59,346 लोगों की जांच की गई है। वहीं देश में अब तक कुल 4,77,38,491 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।