Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

COVID-19: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, दुनियाभर में सामने आए 11,19,000 से भी अधिक मामले

विश्वभर में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 11,19,000 से भी अधिक हो गई है। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 58,955 हो गया है। दुनिया में सबसे अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या अमेरिका में है। अमेरिका में 2.76 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सबसे अधिक 14,681 मौतें इटली में हुईं। उसके बाद दूसरे नंबर पर स्पेन और तीसरे नंबर पर अमेरिका है।

दुनियाभर में तांडव मचा रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 4 अप्रैल को यह आंकड़ा 2900 पार कर गया। इस खतरनाक कोविड-19 (COVID-19) महामारी से अब तक देशभर में 68 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

झारखंड: लॉकडाउन में भी CRPF जवान ड्यूटी पर हैं मुस्तैद, नक्सल प्रभावित इलाकों में लोगों को मुहैया करवा रहे राशन

स्वास्थ्य मंत्रालय के 4 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 2902 मामलों में से 2650 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 537 मामले पाए गए हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा 400 पहुंच गया है। तमिलनाडु में 418 मामले सामने आए हैं तो वहीं केरल में पॉजिटिव केसों की संख्या 338 हो गई है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस (COVID-19) के 143 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। यहां इस संक्रमण से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 114 मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है, जिनमें से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 163 मामले सामने आए हैं, तो केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 338 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 295 है और दो की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 182 मामले सामने आ चुके हैं।