Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोरोना से विश्वयुद्ध: 24 घंटे में 862 लोगों की मौत और 14 हजार नये मरीजों से दुनिया में खौफ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से 862 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें इटली (Italy) के करीब 370‚ ईरान (Iran) के 245 और स्पेन (Spain) के 152 लोग शामिल हैं। WHO की कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 6606 हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 14 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दुनियाभर में फिलहाल 157,511 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं जबकि चीन में अबतक 81,434 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और करीब 3218 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।

WHO के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 14 और चीन (China) के बाहर 848 लोगों की मौत हुई है। चीन में अबतक 3218 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है जबकि चीन के बाहर अभी तक 3388 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

पढ़ें- इंग्लैंड में 80% आबादी के संक्रमित होने की अंदेशा

इसके अलावा यह वायरस (Coronavirus) विश्व के 151 देशों में अपने पैर पसार चुका है और चीन (China) समेत विश्व के अन्य देशों में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

उधर‚ इटली (Italy) में खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोई रोकथाम नजर नहीं आ रहा है और इस वायरस की चपेट में अबतक 27,980 लोग आ चुके है जबकि 2158 लोगों की मौत हो गयी है।

नागरिक सुरक्षा विभाग की अध्यक्ष एंजेलो बेरलो ने बताया कि अब तक 23,073 लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं और करीब 2749 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 2158 लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है।

<

p style=”text-align: justify;”>इटली (Italy) में 21 फरवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत का पहला मामला सामने आया था। इटली में अभी कर 20,650 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस की मार झेल रहे इटली की मदद करने के लिए चीन डॉक्टरों की एक टीम समेत दवाइयों की आपूर्ति भी करेगा।