Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 43,654 नए केस, राजधानी दिल्ली में 2 मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 27 जुलाई को बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 77 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 22 हजार के पार पहुंच गया है।

28 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 43,654 नए मामले सामने आए हैं।

तालिबानी लड़ाकों की मदद के लिए पाकिस्तान के करीब 6,000 आतंकी अफगानिस्तान में घुसे: यूएन की रिपोर्ट में खुलासा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 640 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,22,022 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,99,436 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 6 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 41,678 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,06,63,147 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जिनपिंग का तिब्बत दौरा भारत के लिए खतरे की घंटी, भारत की जल आपूर्ति को टारगेट कर रहा है ड्रैगन- अमेरिकी सांसद

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 27 जुलाई को कोरोना (Coronavirus) के 77 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में एक फिर एक्टिव मामले भी बढ़े हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब 570 एक्टिव मामले हैं और 14,10,410 लोग इलाज के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,36,026 हो गया है, जबकि 25,046 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है।