Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 30,093 नए केस, दिल्ली में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई रिकॉर्ड स्तर पर कमी

file photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर कमी दर्ज हुई है। 19 जुलाई को अब तक के सबसे न्यूनतम नए मामलों और सबसे कम संक्रमण दर की पुष्टि हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 14 हजार के पार पहुंच गया है।

20 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,093 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,11,74,322 पर पहुंच गई है।

ओडिशा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 374 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,14,482 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,06,130 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 3 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 45,254 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,03,53,710 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड- खूंटी में बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने पहुंचा था ये नक्सली, जवानों ने जंगल में दौड़ा कर पकड़ा

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 41,18,46,401 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 जुलाई को 17,92,336 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 जुलाई तक कुल 44,73,41,133 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर कमी दर्ज हुई है। 19 जुलाई को अब तक के सबसे न्यूनतम नए मामलों और सबसे कम संक्रमण दर की पुष्टि हुई है। एक दिन में सिर्फ 36 नए मामले और 0.06 संक्रमण दर दर्ज हुई। अब तक का किसी भी एक दिन में सबसे कम नए मरीज और सबसे कम संक्रमण दर है।

कोरोना के नये आकंड़ों में खुलासा: 80 फीसदी नये मामलों के लिए डेल्‍टा वेरियंट जिम्मेदार, जानें- मौजूदा वैक्सीन कितना असरदार?

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 59,410 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 36 नए मरीजों की पहचान हुई। इस दौरान 58 मरीज ठीक हुए, लेकिन इलाज के दौरान 3 की मौत की पुष्टि हुई।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,565 हो गया है, जबकि 25,030 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,09,968 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है। रिपोर्ट के अनुसार, अब दिल्ली में कोविड के 567 एक्टिव मरीज हैं।