Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus Updates: भारत में बीते 24 घंटे में आए 20,346 नए केस, दिल्ली में 16 मरीजों की मौत

फाइल फोटो।

राजधानी दिल्ली में 6 जनवरी को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 654 नए मामले सामने आए और कोरोना के 16 मरीजों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 3 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

7 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19) के 20,346 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,95,278 पर पहुंच गई है।

America: ट्रंप के समर्थकों ने की कैपिटल हिल में हिंसा, एक महिला की मौत

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 222 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,50,336 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,28,083 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,587 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,00,16,859 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

पाकिस्तान ने रची भारत को फिर से दहलाने की साजिश, घुसपैठ की फिराक में 400 आतंकी तैयार

देश में कोरोना (Covid 19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 6 जनवरी को 9,37,590 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 6 जनवरी तक कुल 17,84,00,995 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में 6 जनवरी को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 654 नए मामले सामने आए और कोरोना के 16 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना के कुल मामले 6,28,352 हो चुके हैं और इस महामारी से अब तक कुल 10,625 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी देखें-

इन 24 घंटों में यहां 719 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 6,13,246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोविड के एक्टिव मामले 4481 हैं। इन 24 घंटों में 74,650 टेस्ट हुए और अब तक कुल 90,81,233 टेस्ट हो चुके हैं।