Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 11 लाख के पार, दिल्ली में आए 175 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 मार्च को कोरोना (Coronavirus) के 175 नए मामले सामने आए। वहीं 105 मरीज ठीक हुए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 57 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 90 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

2 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,286 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,24,527 पर पहुंच गई है।

सीमा पर घुसपैठ में नाकाम चीन अब भारत पर कर रहा साइबर हमले, हैकर्स ने भारत की कोरोना वैक्सीन को बनाया निशाना

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 91 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,57,248 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,68,358 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12,464 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,07,98,921 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,48,54,136 लोगों को टीका लग चुका है।

सरहद पार के आतंकियों की अब खैर नहीं, इस नये ट्रेनिंग मॉड्यूल से अपने जवानों को फौलाद बना रही बीएसएफ

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 मार्च को 7,59,283 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 1 मार्च तक कुल 21,76,18,057 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 मार्च को कोरोना (Coronavirus) के 175 नए मामले सामने आए। वहीं 105 मरीज ठीक हुए। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 1400 से ज्यादा हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई।

गलवान में झड़प के बाद चीनी हैकरों ने किया था पावर अटैक, मुंबई में 10-12 घंटे ठप हो गई थी बिजली

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 6,39, 464 मामले आ चुके हैं। जिसमें 6,27,149 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.07 फीसद है।

ये भी देखें-

वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,911 हो गई है। इससे मृत्यु दर 1.71 फीसद है। सक्रिय मरीजों की संख्या 1335 से बढ़कर 1404 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कुल एक करोड़ 24 लाख 20 हजार 432 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 39,733 सैंपल की जांच हुई।