Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 1,00,636 नए केस, दिल्ली में 83 दिन बाद आए 400 से कम मामले

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 जून को 83 दिन बाद कोरोना (Coronavirus) के 400 से कम मामले आए। इससे पहले 15 मार्च को 368 संक्रमित मिले थे।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 89 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 2,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है।

7 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,89,09,975 पर पहुंच गई है।

सरहद पार कर भारतीय इलाके में आये घुसपैठिये को सेना ने पकड़ा, पूछताछ में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,427 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,49,186 हो गई है। भारत में इस वक्त 14,01,609 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 71 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,74,399 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,71,59,180 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सरपंच के घर के बाहर धमाका, आतंकी हमले के तौर पर हो रही जांच

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23,27,86,482 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 6 जून को 15,87,589 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 6 जून तक कुल 36,63,34,111 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 जून को 83 दिन बाद कोरोना (Coronavirus) के 400 से कम मामले आए। इससे पहले 15 मार्च को 368 संक्रमित मिले थे। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी 59 दिन बाद 35 से कम रहा। इससे पहले आठ अप्रैल को 24 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 381 संक्रमित मिले और 34 मरीजों की मौत हो गई। 1189 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर घटकर 0.50 फीसदी रह गई है। यानी, अब एक हजार लोगों की जांच पर सिर्फ 5 संक्रमित मिल रहे हैं।  दिल्ली में अबतक 14,29,244 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13,98,764 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,591 मौतें हो चुकी हैं। यहां अब सक्रिय मरीज 5889 रह गए हैं।