Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: देश में कोरोना ने फिर बरपाया कहर, 24 घंटे में 43,846 नए मामले, इतनों की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,15,99,130 हैं, जिसमें से 1,11,30,288 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,09,087 हैं और कुल 1,59,755 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 43,846 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 22,956 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,15,99,130 हैं, जिसमें से 1,11,30,288 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,09,087 हैं और कुल 1,59,755 लोगों की मौत हो चुकी है।

सनसनीखेज खुलासा: बिहार के पंचायत चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे कई हार्डकोर नक्सली

वहीं देश में कोरोना का वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। देश में कुल 4,46,03,841 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। 

कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने तो भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन भी लगाया। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया।

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने ये घोषणा की है कि हर रविवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर में अगले आदेश तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। इन तीनों शहरों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।