Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: देश में 97 लाख के पार हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

Coronavirus: देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 97,35,850 हो गई है और कुल 1,41,360 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3,78,909 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 32,080 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 402 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 97,35,850 हो गई है और कुल 1,41,360 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3,78,909 हैं।

देश में कोरोना के 92,15,581 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 36,635 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो अब तक कुल 14,98,36,767 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 10,22,712 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

खुशखबरी: भारत में कोविड वैक्सीन तैयार, जल्द से जल्द हर व्यक्ति को टीका देने की तैयारी में सरकार

वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा अपडेट दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर कोविड वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्पादन को बढ़ाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। कम से कम समय में हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए हम काम कर रहे हैं। उधर‚ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के कुछ अन्य प्रतिभागियों को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस मिल सकता है।