Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 39,361 नए केस, राजधानी दिल्ली में 2 की मौत

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 66 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान यहां कोरोना के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 39 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 20 हजार के पार पहुंच गया है।

26 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 39,361 नए मामले सामने आए हैं।

सीजफायर की आड़ में पाक की नापाक हरकत जारी, घाटी में आतंकी संगठनों को ड्रोन से पहुंचा रहा जरूरी मदद- डीजीपी जम्मू कश्मीर

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 416 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,20,967 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,11,189 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 5 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 35,968 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,05,79,106 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

भारत में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है ISI, आगामी 5 व 15 अगस्त को ड्रोन से बड़ा धमाका करने की फिराक में पाक आतंकी

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 43,51,96,001 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 जुलाई को 11,54,444 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 जुलाई तक कुल 45,74,44,011 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते कई दिनों से कोरोना (Coronavirus) के 100 से कम मामले देखने को मिल रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यहां 25 जुलाई को पिछले 24 घंटों में 66 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 14,35,910 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं।

ये भी देखें-

वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 72 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हुए हैं। इस दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण दो मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 25,043 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है। फिलहाल दिल्ली में 579 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं।