Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 38,628 नए केस, दिल्ली में संक्रमण दर सबसे निचले स्तर पर

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 अगस्त को 44 संक्रमित मिले और पांच मरीजों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो गई। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36,623 हो गई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 27 हजार के पार पहुंच गया है।

7 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,628 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,95,385 पर पहुंच गई है।

भारत-चीन विवाद: 12वें राउंड की बैठक का दिखा असर, पूर्वी लद्दाख के गोगरा क्षेत्र में पीछे हटे भारत और चीन के सैनिक

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 617 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,27,371 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,12,153 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 10 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 40,017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,10,55,861 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

पंजाब: CRPF जवानों के हथियार छीनकर भागने वाला नक्सली गिरफ्तार, मजदूर बनकर दे रहा था चकमा

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 50,10,09,609 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है, जिसमें बीते 24 घंटे में 49,55,138 लोगों को वैक्सीन लगी।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 6 अगस्त को 44 संक्रमित मिले और पांच मरीजों की कोरोना (Coronavirus) से मौत हो गई। संक्रमितों की तुलना में मौतों की संख्या काफी अधिक रही। इस दिन की मृत्युदर करीब 9 फीसदी रही।  41 लोग स्वस्थ हुए। संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही। जो इस साल सबसे कम है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 79,168 नमूनों की जांच की गई है। कुल जांच में 55,106 आरटी-पीसीआर से और 24,062 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,36,623 हो गई है, जिनमें से 14,11,042 स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी देखें-

यहां अब कुल मौतों का आंकड़ा 25,065 है। सक्रिय मरीज घटकर 516 रह गए हैं।  इनमें से 170 अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 300 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 02 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन 271 है। दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 40 लाख सैंपल की जांच हो गई है।