Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में आए 35 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में नहीं हुई एक भी मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 8 अगस्त को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (Covid-19) से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है।

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 35,499 नए मामले सामने आए हैं। भारत में इस वक्त 4,02,188 एक्टिव मामले हैं। भारत में इस वक्त रिकवरी रेट 97.40% है।

वहीं, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 8 अगस्त को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (Covid-19) से कुल मौतों का आंकड़ा 25,066 है। एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब 24 घंटों के दौरान एक भी मौत नहीं हुई।

झारखंड: चतरा में TSPC एरिया कमांडर नक्सली अनिल ने किया आत्मसमर्पण, इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन मामले दर्ज

दिल्ली में इन 24 घंटों में 66 नए मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण दर 0.1 फीसदी है। दिल्ली में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 536 है। होम आइसोलेशन में 170 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है। रिकवरी दर लगातार 24वें दिन 98.21 फीसदी रही।

दिल्ली में 8 अगस्त को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 केस नए केस सामने आए। इसके साथ ही अब यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,36,761 हो गया है। इन 24 घंटों में 95 मरीज डिस्चार्ज हो गए। स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,11,159 हो गया है।

ये भी देखें-

दिल्ली में इन 24 घंटों में 67,316 टेस्ट हुए और इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,42,22,336 (RTPCR) टेस्ट 47,021 एंटीजन 20,295) हो गया। शहर में फिलहाल कन्टेनमेंट जोनों की संख्या- 269 है। कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।