Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 34,457 नए केस, दिल्ली में नहीं हुई कोई मौत

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 57 संक्रमित मिले और कोई मौत नहीं हुई। इस दिन 46 लोग स्वस्थ हुए।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। वहीं, इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है। 21 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 34,457 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही 375 मरीजों की इस दौरान जान चली गई। भारत में इस वक्त 3,61,340 एक्टिव मामले हैं, जो बीते 151 दिनों में एक्टिव मामलों की सबसे कम संख्या है।

अफगानिस्तान की हार के लिए पाक भी जिम्मेदार, तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना ने भेजे हैं लश्कर-जैश के आतंकी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 अगस्त को 17,21,205 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 20 अगस्त तक कुल 50,45,76,158 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 अगस्त को कोरोना (Coronavirus) के 57 संक्रमित मिले और कोई मौत नहीं हुई। इस दिन 46 लोग स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों मे 73,718 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.08 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल जांच में 51,028 आरटी-पीसीआर से और 22,690 एंटीजन से की गई।

ये भी देखें-

अब यहां, कुल संक्रमितों की संख्या 14,44,929 हो गई है, जिनमें से 14,37,274 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,079 है। फिलहाल 459 सक्रिय मरीज हैं।