Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: भारत में आए कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस, दिल्ली में भी बढ़े संक्रमण के मामले

Coronavirus

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ पिछले दिन के मुकाबले बढ़ा है। दिल्‍ली में 15 सितंबर को कोरोना के 57 नए मामले आए हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले बढ़ गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 43 हजार के पार पहुंच गया है।

16 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 30,570 नए मामले सामने आए हैं और अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,33,47,325 हो गया है।

पंजाब में हाई अलर्ट: आईएस के 4 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने लिया फैसला

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 431 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,43,928 गई है। भारत में इस वक्त 3,42,923 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 25 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38,303 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,25,60,474 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

गिरफ्तार आतंकियों का कबूलनामा: डी कंपनी और ISI ने बनाई थी सीरियल ब्लास्ट की योजना, पाकिस्तान में मिली ट्रेनिंग

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 15 सितंबर को 15,79,761 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 15 सितंबर तक कुल 54,77,01,729 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों का ग्राफ पिछले दिन के मुकाबले बढ़ा है। दिल्‍ली में 15 सितंबर को कोरोना के 57 नए मामले आए हैं। किसी भी संक्रमित के मौत की पुष्टि नहीं हुई।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच गए हैं। इनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। बताया गया है कि वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान ले चुका है।