Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 38,079 नए केस, दिल्ली में एक मरीज की मौत

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus)  के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ-साथ राजधानी में अब एक्टिव मामले में भी 700 से कम हो गए हैं।

में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 17 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,079 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 560 मरीजों की मौत हुई है। भारत में इस वक्त 4,24,025 एक्टिव मामले हैं। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 16 जुलाई को 19,98,715 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 16 जुलाई तक कुल 44,20,21,954 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Afghanistan: अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या, तालिबानी हिंसा को कर रहे थे कवर

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus)  के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ-साथ राजधानी में अब एक्टिव मामले में भी 700 से कम हो गए हैं। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 0.09% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 16 जुलाई को कोरोना के 66 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 मरीज की मौत हो गई।

ये भी देखें-

राजधानी में इस दौरान 79 लोग कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, राज्य में अब 657 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,419 हो गया है, जबकि 25,023 लोगों की अब तक इन जानलेवा वायरस की वजह से जान जा चुकी है। राजधानी में अब तक 14,09,739 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीती है।