Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: देश में 86 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, दिल्ली में हालात खराब

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटे में 38,074 नए केस सामने आए हैं और 448 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों की कुल संख्या 85,91,731 हो गई है और कुल 1,27,059 मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस 5,05,265 हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में 4,408 केसों की कमी भी आई है।

वहीं कोरोना से अब तक 79,59,406 लोग ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 42,033 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात खराब हो रहे हैं। यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका मुख्य कारण ये भी है कि जनता अब कोरोना के मामले में लापरवाही बरत रही है। कई लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसका खामियाजा बाकी के लोगों को उठाना पड़ रहा है।

Jammu-Kashmir: शोपियां में मुठभेड़, जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

बीते 3 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। सोमवार को दिल्ली में 5000 नए कोरोना के केस आए।

National Centre for Disease Control ने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें कहा गया था कि पीक सीजन में दिल्ली में 15 हजार केस हर दिन आएंगे। जिस तरह के हालात अभी दिल्ली के हैं, उससे लगता है कि जल्दा 15 हजार केस हर दिन वाली बात सही होने वाली है।