Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, बीते 24 घंटे में 45,083 नए केस

File Photo

देश में कोरोना (Coronavirus) का रिकवरी रेट इस समय 97.53% है। एक्टिव केस 3,68,558 हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले केरल से सामने आए हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए केस सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 35,840 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना (Coronavirus) का रिकवरी रेट इस समय 97.53% है। एक्टिव केस 3,68,558 हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले केरल से सामने आए हैं। यहां एक दिन में 31,265 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 153 लोगों की मौत हुई है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस ने इनामी नक्सली को दबोचा, कई संगीन मामलों में है आरोपी

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 28 अगस्त तक 51,86,42,929 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जिसमें से 17,55,327 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।