Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटों में सामने आए इतने केस

coronavirus

देश में कोरोना (coronavirus) के नए स्ट्रेन ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 20,550 नए केस सामने आए हैं और 26,572 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। इन 24 घंटो में कोरोना की वजह से 286 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना (coronavirus) के कुल केस 1,02,44,853 हैं, जिनमें एक्टिव केस 2,62,272 हैं। कोरोना से कुल 9,83,4141 लोग रिकवर हुए हैं और कुल 1,48,439 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा खबर ये भी है कि देश में कोरोना के नए स्ट्रेन ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 20 यात्रियों में अबतक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है। इससे पहले भी देश के 6 अलग-अलग जगहों से कोरोना स्ट्रेन के मामले सामने आए थे।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में खूब दिख रहा है लोन वर्राटू अभियान का असर, 7 लाख के इनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बता दें कि बिट्रेन में कोरोना के इस स्ट्रेन की वजह से हंगामा मचा हुआ है। वहां इस स्ट्रेन की दस्तक ने कई लोगों को अपनी चपेट में लिया है। ऐसे में भारत ने यूके से आने वाली फ्लाइट पर रोक भी लगा दी थी।

गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी के मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला था। इस बच्ची का परिवार यूके से लौटा था। बच्ची के माता-पिता को भी कोरोना हुआ था।