Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: बीजापुर ब्लास्ट में शहीद जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, इसी साल होने वाली थी शादी

शहीद जवान (Mohan Nag) की बूढ़ी मां बार-बार अपने बेटों को याद कर रही है। शहीद की बहनों का भी बुरा हाल है। वह बार-बार अपने भाई की डेडबॉडी से लिपटकर यही कह रही थीं कि भाई बस एक बार उठ जाओ।

फरसगांव: बीजापुर में रविवार को नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आने वाले जवान मोहन नाग (Mohan Nag) इलाज के दौरान शहीद हो गए। ये आईईडी बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तर्रेम इलाके में बिछाया गया था।

सोमवार दोपहर 12 बजे शहीद जवान का पार्थिव शरीर पैतृक ग्राम बड़ेडोंगर पहुंचा। इस दौरान पूरे माहौल में मातम छा गया। उनके परिजनों की हालत ज्यादा खराब है।

दिल्ली के लालकिले पर हुई हिंसा मामले का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम

जवान की बूढ़ी मां बार-बार अपने बेटों को याद कर रही है। शहीद की बहनों का भी बुरा हाल है। वह बार-बार अपने भाई की डेडबॉडी से लिपटकर यही कह रही थीं कि भाई बस एक बार उठ जाओ।

शहीद का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री रुद्र गुरु, पीसीसी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, केशकाल विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सदस्य शिवलाल मंडावी, जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शहीद के परजनों के मुताबिक, मोहन नाग की इसी साल शादी होने वाली थी। वह अपने 3 भाइयों और 2 बहनों में सबसे छोटा था।