Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: राजनांदगांव से नक्सलियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाला शख्स गिरफ्तार, कुकर बम बनाने की थी प्लानिंग

ये शख्स काफी समय से नक्सलियों (Naxalites) को सप्लाई देने का काम करता है और नक्सली विचारधारा को कट्टरता के साथ फॉलो करता है। पूछताछ में दिलीप ने कई अहम जानकारियां दी हैं।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों (Naxalites) के लिए काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से बारूद, प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक वायर और विस्फोटक बनाने सामान मिला है। ये शख्स नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था।

शख्स की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव बुकमरका निवासी दिलीप दुग्गा(23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सूचना आई थी कि शनिवार सुबह नक्सलियों को सामान सप्लाई किया जाना है।

छत्तीसगढ़: खोखली नक्सली विचारधारा से तंग आकर बीजापुर में नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज

इसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी की तो परदौनी के स्कूल के सामने बाइक की तलाशी में विस्फोटक समेत काफी नक्सली सामान बरामद हुआ। बाइक से 5 नग डेटोनेटर, डेढ़ किलो बारूद, 21 नग नक्सली पंपलेट्स और 2 प्रेशर कुकर समेत कई चीजें मिलीं। इन सब चीजों से कुकर बम तैयार किया जाना था, जिसे नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट करते हैं।

ये शख्स काफी समय से नक्सलियों (Naxalites) को सप्लाई देने का काम करता है और नक्सली विचारधारा को कट्टरता के साथ फॉलो करता है। पूछताछ में दिलीप ने कई अहम जानकारियां दी हैं।