Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

छत्तीसगढ़: नक्सल पीड़ित परिवार के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ेंगे, कलेक्टर ने मांगी सूची

मीटिंग में कई और अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें आत्मसमर्पित नक्सलियों (Naxalites) व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास, स्वरोजगार, लोन, कृषि योग्य भूमि, नौकरी आदि शामिल हैं।

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच गरियाबंद से एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। यहां अब नक्सल पीड़ित परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ सकेंगे।

मंगलवार को कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर ने कहा कि नक्सल पीड़ित परिवारों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिला दिया जाएगा।

मीटिंग में कई और अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें आत्मसमर्पित नक्सलियों (Naxalites) व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास, स्वरोजगार, लोन, कृषि योग्य भूमि, नौकरी आदि शामिल हैं।

अमेरिकी रिसर्च में सामने आई बड़ी बात, कोरोना के अल्फा और डेल्टा दोनों वैरिएंट्स पर प्रभावी है Covaxin

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नक्सल पीड़ित परिवारों की सूची उन्हें दी जाए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ित परिवारों के बच्चों को आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।