Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोरोना महामारी को लेकर यूपी बीएसपी अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- ‘ताड़ी पीने से नहीं होता कोरोना, गंगा जल से भी पवित्र इसकी बूंद’

Coronavirus

उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दावा किया है कि ताड़ी पीने से कोरोना (Coronavirus) नहीं होगा। भीम राजभर के अनुसार, गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद है।

Jammu Kashmir: लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर, PDP नेता के PSO की हत्या में थे शामिल

दरअसल बलिया जिले के रसड़ा में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है। पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे। कोरोना काल (Coronavirus) में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूं कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है। ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है।

बीएसपी अध्यक्ष के अनुसार, हमारे लोग खूब ताड़ी पीते हैं इसलिए उन्हें कोरोना (Coronavirus) नहीं होता है, राजभर समाज के लोग बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही उनकी परवरिश करते हैं ।