Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

तमिलनाडु: CDS बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, MI-17 में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत, रावत की हालत गंभीर

तमिलानाडु के वेलिंग्टन शहर से कुछ दूर भारतीय सेना का अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) अपनी पत्नी के साथ सवार थे। इस हेलीकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत की पत्नी सहित 13  लोगों की मौत हो गई है। वहीं गंंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का वेलिंग्टन मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर लगेगा पूर्ण विराम! एंटी ड्रोन तकनीक बनने जा रहा है भारत का अचूक हथियार

गौरतलब है कि रूस निर्मित अत्याधुनिक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सेना के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। इनमें सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह के अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे। 

इस हेलीकॉप्टर हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने दुख जताया और दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं। 

सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को तत्कालिन उत्तर प्रदेश के पौढ़ी गढ़वाल के लैंड्सडाउन के पास बिरमोली में हुआ था। उनके पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे। अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादुन के कैंब्रियन हॉल स्कूल से करने के बाद खड़कवासला के नेशनल डिफेंस एकेडमी से पूरी की। इसके बाद वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून से कमिशन होकर सेना में अधिकारी बने। भारतीय सेना प्रमुख बनने के बाद 31 दिसंबर 2019 को उन्हें भारत का पहला चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बनाया गया।