Helicopter Crash

एयर मार्शल सिंह को हवाई दुर्घटना के मामलों की जांच करने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ जांचकर्ताओं में से एक जाना जाता है। वह वर्तमान में भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमान का नेतृत्व कर रहे है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरू में हैं।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी के परिवार से संत हिरदाराम मुक्तिधाम में भेंट की। अब उनका परिवार मेरा और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश का परिवार है।

आईएएफ को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh), जो आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे।

देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने जनरल रावत के आधिकारिक आवास 3, कामराज मार्ग पहुंचकर जनरल रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

11 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, वहीं रावत सहित एक घायल की मौत वेलिंग्टन मिलिट्री अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस हेलीकॉप्टर में सेना के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। इनमें सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी मौजूद थे।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ जिले के रणजीत सागर डैम में भारतीय सेना (Indian Army) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है।

यह भी पढ़ें