Chief of Defense Staff General Bipin Rawat

देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने जनरल रावत के आधिकारिक आवास 3, कामराज मार्ग पहुंचकर जनरल रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

11 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, वहीं रावत सहित एक घायल की मौत वेलिंग्टन मिलिट्री अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस हेलीकॉप्टर में सेना के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। इनमें सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह भी मौजूद थे।

जनरल रावत (General Bipin Rawat) के अनुसार, जम्मू कश्मीर से लोगों के संभावित पलायन को रोका जाना चाहिए। पाकिस्तान की सोच का जवाब देने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है।

जनरल रावत ने कहा कि अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाली आतंकी गतिविधियों के भारत पर पड़ने वाले संभावित असर को लेकर भारत की सरकार चिंतित है और ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए आपातकालीन योजनाएं तैयार की गई हैं।

सीडीएस ने बताया, ‘‘हमारे नेतृत्व ने देश की सुरक्षा, मूल्यों और गरिमा पर ‘‘अकारण हमले’’ के मद्देनजर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हितों को बरकरार रखने में राजनीतिक इच्छाशक्ति व दृढ निश्चय का प्रदर्शन किया है।’’

यह भी पढ़ें