Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

चीन पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार की एक और रणनीति, बैन किए 43 ऐप्स

मोदी सरकार ने अब जिन 43 ऐप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो भी शामिल है, जोकि पॉपुलर ऐप है। ये ऐप टिकटॉक पर बैन के बाद तेजी से पॉपुलर हुआ था।

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। मोदी सरकार ने चीन के 43 ऐप्स को बैन कर दिया है। मोदी सरकार ने इन ऐप्स को देश की रक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बताया है, इसलिए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है।

जिन ऐप्स को बैन करने का फैसला किया गया है, उनमें अलीबाबा वर्कबेंच, अली पे कैशियर, डिलीवरी ऐप लालमोव इंडिया, स्नैक वीडियो जैसे ऐप हैं।जिन ऐप्स को बैन किया गया है, उनमें कुछ पुराने ऐप भी हैं। ज्यादातर ऐप्स वो हैं, जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम किया करते हैं।

Bihar: औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित इलाके में युवाओं के रोजगार के लिए CRPF कर रही ये काम

जिन सपोर्टिंग ऐप्स को बैन किया गया है, उनमें अलीबाबा के AliSuppliers, AliExpress और AliPay Cashier जैसे ऐप्स हैं। बता दें कि इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी भारत ने चाइनीज मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।

सरकार ने अब जिन 43 ऐप्स को बैन किया है उनमें स्नैक वीडियो भी शामिल है, जोकि पॉपुलर ऐप है। ये ऐप टिकटॉक पर बैन के बाद तेजी से पॉपुलर हुआ था।