Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

भारतीय सेना के इलाके में मजदूरी करने वाला शख्स पाकिस्तान को भेज रहा था तस्वीरें, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो सेना (Indian Army) की गोपनीय जानकारियों की फोटो पाकिस्तान के व्हाट्सऐप ग्रुप में भेज रहा था।

ये गिरफ्तारी नासिक के देवलाली स्थित सैन्य इलाके की तस्वीरें लेने और उन्हें शेयर करने के कारण की गई है।

आरोपी की उम्र 21 साल है और उसका नाम संजीव कुमार है। बता दें कि नासिक के देववाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी, तोपखाना केंद्र और कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सीएटीएस) जैसे रक्षा प्रतिष्ठान हैं। इन जगहों पर तस्वीरें लेना या वीडियो बनाना सख्त मना है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 66 लाख से ज्यादा, 24 घंटे में आए 74,442 नए मामले

आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, और उसमें ये पाया गया कि उसने तस्वीरें कथित तौर पर पाकिस्तान के व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजीं।

पुलिस के मुताबिक, सेना (Indian Army) के एक अधिकारी ने शिकायत की थी, उसके बाद इस युवक को गिरफ्तार किया गया है। शख्स के खिलाफ सरकारी गोपनीयता के कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। वह सेना के एक इलाके में मजदूरी का काम करता है।

ये भी देखें-