Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Loksabha Election 2019: मतदान से ठीक पहले बीजापुर से 4 नक्सली गिरफ्तार

Loksabha Election 2019: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 11 अप्रैल की सुबह सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक़ में थे। इन चारों की गिरफ़्तारी बेदरे क्षेत्र में सुबह मतदान से थोड़ी देर पहले ही हुई।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से तीन देसी असलहे बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि ये लोग चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए कोई साज़िश रच रहे थे।

बीजापुर, बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है। जहां Loksabha Election 2019 के लिए 11 अप्रैल को मतदान हो रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने की कोशिश में लगा है।

गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में खून खराबा किया है। 9 अप्रैल को नक्सलियों ने चुनाव प्रचार से लौट रहे भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर आईईडी ब्लास्ट किया था। जिसमें विधायक समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रशासन नक्सलियों के प्रति पूरी तरह से सख़्ती अपना रहा है।

यह भी पढ़ें: लोकतंत्र के महापर्व का होने वाला है आगाज, सुबह 7 बजे से पहले चरण के लिए वोटिंग