Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

शहीद स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी ज्वॉइन करेंगी इंडियन एयरफोर्स

शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल जल्द ही भारतीय वायु सेना में शामिल हो जाएंगी।

मिराज-2000 क्रैश में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल जल्द ही भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में शामिल हो जाएंगी। गौरतलब है कि 1 फरवरी, 2019 को बेंगलुरु में मिराज-2000 के क्रैश में स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल शहीद हो गए थे। स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल ने तभी फैसला किया था कि वह भी अपने पति की तरह भारतीय वायुसेना ज्वॉइन करेंगी। उन्होंने कहा था कि मैं देखना चाहती हूं कि भारतीय सेना के जूते पहनने के बाद जीवन कैसा होता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गरिमा अबरोल ने वाराणसी में हुई एसएसबी (Services Selection Board) की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार भी पास कर लिया है। वह जनवरी, 2020 में एयरफोर्स में शामिल हो जाएंगी।

एएनआई के मुताबिक, गरिमा अबरोल अब तेलंगाना के डुंडीगल में भारतीय वायुसेना की एयर फोर्स एकेडमी में शामिल हो सकती हैं।रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने ट्वीट कर इस बारे में बताया। साथ ही गरिमा के हौसले की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, “सभी महिलाएं एक सी नहीं होती हैं, कुछ आर्म्ड फोर्सेज के जवानों की पत्नियां होती हैं।” स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्‍‌नी गरिमा अबरोल तब चर्चा में आई थीं जब पति के शहीद होने के बाद उनका एक संदेश वायरल हुआ था। इस संदेश में उन्होंने कहा था- ‘हम अपने योद्धाओं को लड़ने के लिए पुरानी मशीनें देते हैं। फिर भी वे अपनी पूरी ताकत और कौशल के साथ लड़ते हैं।’ गरिमा ने लिखा था कि समीर ने सही छलांग लगाई थी, लेकिन पैराशूट में आग लग गई। समीर अबरोल दिल्ली के पास गाजियाबाद के गांधीनगर के रहने वाले थे।

उनकी पत्नी, पिता, मां और छोटा भाई अपने पैतृक घर में रहते हैं। समीर के पिता संजीव अबरोल का अपना कारोबार है और उनकी मां सुषमा हाउस वाइफ हैं। समीर के छोटे भाई सुशांत फैशन डिजाइनर और उसकी पत्नी खुशबू मार्केटिंग में जॉब करती हैं। समीर की पत्नी गरिमा जालंधर की रहने वाली हैं और फिजियोथेरेपिस्‍ट हैं। इसी के साथ वह जुम्‍बा इंस्‍ट्रक्टर भी हैं। समीर से उनकी शादी साल 2015 में हुई थी। जहां भी समीर की पोस्टिंग होती थी, गरिमा वहां साथ जाती थीं और वहीं अपनी प्रैक्टिस भी करती थीं। जानकारी के मुताबिक, समीर इससे पहले ग्वालियर समेत कई स्थानों पर तैनात रह चुके थे। गौरतलब है कि स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की मिराज हादसे में बेंगलुरु में मौत हो गई थी। वह बुरी तरह जल गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पढ़ें: भारतीय सेना का वह जांबाज ब्रिगेडियर जिसके सिर पर पाकिस्तान ने रखा था 50 हजार का इनाम

इस दुर्घटना में देहरादून के स्क्वॉड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी भी शहीद हो गए थे। इसके कुछ दिनों बाद गरिमा अबरोल ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट करके अपने गम बयां करने के साथ-साथ व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा किया था। गरिमा अबरोल ने लिखा था- ‘मैं गरिमा अबरोल हूं….. मैं शहीद स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी हूं…. जिसके आंसू अभी भी सूखे नहीं हैं… अभी भी यकीन करना मुश्किल है कि आप चले गए हैं। किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है। तुम क्यों चले गए?’ उन्होंने लिखा था- ‘मेरे पति एक स्वाभिमानी भारतीय थे और मैं जब सुबह की चाय देकर उन्हें देश की सेवा के लिए भेजती थी तो मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता था। जीवन में हर सैनिक की पत्नी को सबसे बड़ा डर तब होता है जब उसके पति को सीमा पर बुलाया जाता है। मुझे भी यह डर था। कई बार मैंने ऐसा बुरा सपना देखा और रोने लगी, लेकिन समीर मुझे पकड़ लेते, मुझे दिलासा देते और मुझे बताते कि यही अपने काम का परम उद्देश्य है। वह मुझे बहादुर बनाना चाहते थे, जैसा कि वह थे, एक बहादुर सैनिक, देश भक्त।’

उन्होंने लिखा, ‘मुझे जवाब चाहिए…।’ गरिमा ने लिखा, ‘मेरे बैटमैन, तुम्हारे बिना अकेले रहना कितना मुश्किल है, मैं बता नहीं सकती।’ शहीद की पत्नी ने लिखा था कि सैनिक की नौकरी शोहरत नहीं दिलाती, आपको सेलिब्रिटी नहीं बनाता, मीडिया भी एक दिन कवर करके छोड़ देता है। आपके लिए और कितनी कुर्बानियां देनी होंगी। आपको महसूस करना होगा कि सिस्टम में वाकई में कुछ गलत है।’

उन्होंने अपने शहीद पति स्क्वॉड्रन लीडर समीर अबरोल के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली कविता भी शेयर की थी। गरिमा ने अपने पति को याद करते हुए अंग्रेजी की कविता लिखी थी कि वे आसमान से जमीन पर गिरे। हड्डियां टूट गईं, एक ब्लैक बॉक्स जरूर मिला। वे सुरक्षित बाहर निकले थे पर पैराशूट में आग लग गई। इसके साथ ही परिवार के सारे सपने चूर-चूर हो गए। उन्होंने कभी इतनी गहरी सांस नहीं ली जितनी आखिरी बार ली।

पढ़ें: दिल्ली की पहली महिला मेयर अरुणा आसफ अली, अंग्रेजों ने इनके सिर पर रखा था 5 हजार का इनाम