Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

इंडियन नेवी की एविएशन विंग को राष्ट्रपति ने प्रदान किया ‘प्रेसीडेंट कलर’, देखें PHOTOS

बता दें कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) की एविएशन विंग का गठन 1951 में हुआ था। नौसेना का एयरबेस 1953 में बना था। आज भारतीय नौसेना के नौ और तीन नेवल एयर-एंक्लेव हैं। नौसेना के जंगी बेड़े में आज 250 लड़ाकू विमान, टोही-विमान और हेलीकॉप्टर शामिल हैं। मिग-29के फाइटर जेट्स, लांग रेंज मेरीटाइम रेकोनेसेंस एयरक्राफ्ट, पी8आई, डोरनियर एयरक्राफ्ट, कामोव हेलीकॉप्टर, एएलएच हेलीकॉप्टर आदि उसके बेड़े में शामिल हैं।