Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पॉर्न फिल्मों से जुड़े मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने 14 दिनों के लिए जेल भेजा

Raj Kundra (File Photo)

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दी है जिसमें कहा गया है कि जांच खत्म हो गई है इसलिए राज को अब जमानत दी जानी चाहिए।

पॉर्न फिल्में बनाने के मामले (Pornography Case) में गिरफ्तार बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी पुलिस कस्टडी आज खत्म हो गई। इसके बाद उन्हें मुंबई के एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया। जहां डिफेंस की मजबूत दलील के बाद अदालत ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हालांकि, क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंद्रा की कस्टडी बढ़ाने की अपील की थी। राज कुंद्रा (Raj Kundra) के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दी है जिसमें कहा गया है कि जांच खत्म हो गई है इसलिए राज को अब जमानत दी जानी चाहिए। कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रयान थोर्प को भी 14 दिनों के लिए जेल में भेज दिया गया है।

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: IIM शिलांग में लेक्चर के दौरान हुआ निधन, जानें क्या हुआ था उस दिन

मुंबई पुलिस की मानें तो कुंद्रा के बयान और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं, एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को भी पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था।

राज (Raj Kundra) पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर रिलीज करने के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक, राज इस केस में मुख्य आरोपी हैं। राज के अलावा कई और लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।

ये भी देखें-

इसके बाद राज की कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी भेज दिया गया। कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। आज उनकी इस अर्जी पर भी सुनवाई होगी।