Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कोलकाता: बीजेपी में शामिल हुए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, रह चुके हैं नक्सली

मिथुन (Mithun Chakraborty) ने जब बीजेपी का झंडा लहराया तो चारों तरफ से जय श्री राम का नारा लगा। मिथुन ने कहा, ‘मुझे बंगाली होने पर बहुत गर्व है।’ इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म का एक डायलॉग भी दोहराया। उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें यहीं मारूंगा और तुम्हारा शरीर श्मशान में मिलेगा।’

कोलकाता: जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कोलकाता के बिग्रेड मैदान में पीएम मोदी के भाषण से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें पार्टी का झंडा दिया और भगवा पटका पहनाया। बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन ने कहा कि वो एक कोबरा हैं, जो कभी जंग से पीछे नहीं हटता।

भारतीय सेना का बड़ा फैसला, रिटायर जवानों और सैनिकों के आश्रितों को मुफ्त लगेगा कोविड का टीका  

मिथुन (Mithun Chakraborty) ने जब बीजेपी का झंडा लहराया तो चारों तरफ से जय श्री राम का नारा लगा। मिथुन ने कहा, ‘मुझे बंगाली होने पर बहुत गर्व है।’ इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म का एक डायलॉग भी दोहराया। उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें यहीं मारूंगा और तुम्हारा शरीर श्मशान में मिलेगा।’

मिथुन ने कहा, ‘मैं कोई जॉल डोरा सांप नहीं, मैं बेलघोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं। मैं हमला करता हूं और सामने वाला तस्वीर बन जाता है।’

बता दें कि मिथुन के काफी समय से बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि बीते महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में मिथुन के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।

बता दें कि मिथुन अपने जीवनकाल में नक्सली भी रह चुके हैं। इसके बाद वह TMC की ओर से राज्यसभा भेजे गए और अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हैं, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से हो रही है। ऐसे समय में मिथुन के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी की स्थिति मजबूत हो सकती है क्योंकि मिथुन की बंगाल में काफी फैन फॉलोइंग है।