Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपने स्क्वॉड्रन पहुंचे

अपनी जांबाजी और दिलेरी से दुश्मन पाकिस्तान के पसीने छुड़ा देने वाले वाले इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) अपने स्क्वॉड्रन में वापस लौट गए हैं।

दरअसल, बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मिग-21 से खदेड़ने वाले अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) को 4 हफ्ते की सिक-लीव दी गई। छुट्टी में वो चेन्नई स्थित अपने घर जाने की बजाय श्रीनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गए। रिसर्च एंड रेफर हॉस्पिटल में इलाज और पूछताछ के बाद मिली छुट्टी में अभिनंदन के पास अपने परिवार से मिलने और घर जाने का विकल्प था लेकिन उन्होंने छुट्टियां अपने स्क्वॉड्रन में बिताने का फैसला किया।

सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर वर्तमान अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताने के लिए चेन्नई स्थित अपने घर जा सकते थे, लेकिन उन्होंने श्रीनगर जाना पसंद किया जहां उनका स्क्वाड्रन है। चार हफ्ते की सिक-लीव खत्म होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा। इसके बाद यह होगा कि क्या उनकी फिर से फाइटर पायलट के तौर पर तैनाती होगी या नहीं। हालांकि, अभिनंदन की इच्छा है कि उन्हें फिर से जेट उड़ाने की इजाजत दी जाए।

इसे भी पढ़ें: अभिनंदन के खून में ही है शौर्य, पत्नी भी रह चुकी हैं वायुसेना की ऑफिसर

गौरतलब है कि 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों पर जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) ने उनका पीछा किया। इस कार्रवाई में मिग-21 विमान उड़ा रहे अभिनंदन वर्तमान (Abhinandan Varthaman) ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उन्हें पाकिस्तान की सरजमीन पर उतरना पड़ा, जहां उन्हें पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 1 मार्च को उन्हें पाकिस्तान ने रिहा कर दिया गया था।

पाकिस्तान में रहने के दौरान उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिससे पता चलता था कि दुश्मन के कब्जे में होने के बावजूद उन्होंने कितनी दिलेरी दिखाई थी। अब छुट्टी पर परिवार के साथ रहने की बजाय अपने एयरफोर्स के साथियों के साथ गुजारने के फैसला करके उन्होंने एक बार फिर से ड्यूटी के प्रति अपनी निष्ठा का शानदार नमूना पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक 2 का हीरो ‘नेत्र’, सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में दुश्मन को ढूंढ निकालने में सक्षम