Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

समस्या पैदा करने के प्रयास में पड़ोसी देश, घाटी में अशांति फैलाने की साजिश: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना सोमवार को कहा कि ‘‘एक पड़ोसी देश’ भारत में जानबूझ कर समस्या पैदा करना चाहता है। खासकर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को आर्थिक एवं प्रशिक्षण संबंधी मदद मुहैया कराकर अशांति फैलाने की साजिश रची जा रही है।

उपराष्ट्रपति ने श्रीनगर और इसके आसपास स्थित पांच स्कूलों की 30 छात्राओं के साथ बातचीत की। उन्होंने (Venkaiah Naidu) कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस बात को लेकर किसी भी प्रकार का समझौते करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

नायडू (Venkaiah Naidu) ने उपराष्ट्रपति भवन में कश्मीर के छात्रों से मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘हम पड़ोसी के साथ पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) पर विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उपराष्ट्रपति ने कहा कि एक पड़ोसी देश भारत में लगातार शांति में व्यवधान उत्पन्न कर जानबूझ कर समस्यायें पैदा करने की कोशिश कर रहा है। खासकर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को प्रशिक्षण एवं वित्तीय मदद देकर आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने (Venkaiah Naidu) कहा, ‘‘लेकिन ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’ में भारत की आस्था बरकरार है।’

उन्होंने (Venkaiah Naidu) कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। हमारा पड़ोसी हमारे देश को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आतंकवाद को बढावा दे रहा है। प्रगति के लिए शांति आवश्यक शर्त है। तनाव के साथ आप प्रगति पर ध्यान नहीं रख सकते।’

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खतरे की घंटी  

विद्यार्थियों का यह दल भारतीय सेना द्वारा आयोजित दिल्ली भ्रमण पर आया है। नायडू (Venkaiah Naidu) ने इसके लिए सेना की सराहना की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह आवश्यक है कि छात्र देश भर की यात्रा करें और इस देश की विविधता को देखें। उन्होंने (Venkaiah Naidu) कहा, ‘‘इस विविधता में निहित हमारी सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता के सूत्र को पहचानें। देशाटन से विद्यार्थी देश के सामने चुनौतियों को समझेंगे तथा उसके समाधान ढूंढ सकेंगे।’