Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

यूपी: शहीद प्रदीप शुक्ला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 96 घंटे के बाद हुई विदाई

बीएसएफ जवान प्रदीप शुक्ला (Pradeep Shukla) अमेठी जिले की तिलोई तहसील क्षेत्र के कुटमरा गांव निवासी थे। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। 

अमेठी: यूपी के अमेठी में बीएसएफ जवान प्रदीप शुक्ला (Pradeep Shukla) का 96 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ गांव में उन्हें हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अंतिम विदाई दी गई।

SSC GD Constable Recruitment 2021: जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, मई के पहले हफ्ते में शुरू होंगे आवेदन

बता दें कि बीएसएफ जवान प्रदीप शुक्ला (Pradeep Shukla) अमेठी जिले की तिलोई तहसील क्षेत्र के कुटमरा गांव निवासी थे। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी। वह छत्तीसगढ़ के बस्तर कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कोयली बेड़ा में स्थित कैंप में पोस्टेड थे। इसके बाद जब ये खबर उनके परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया।

ऐसे में परिजनों ने जवान को शहीद का दर्जा देने की मांग की और तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने के लिए कहा, जब तक शहीद का दर्जा नहीं मिल जाता। इसके बाद सोमवार रात सेना के अधिकारियों ने प्रदीप शुक्ला को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया। इसके बाद मंगलवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया जा सका। प्रदीप शुक्ला का पार्थिव शरीर रविवार को उनके घर पहुंचा था।