Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

यूपी: लखनऊ और कानपुर समेत 5 शहरों में लॉकडाउन, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया आदेश

जिन 5 शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को ये आदेश जारी किया है।

यूपी: देशभर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच यूपी के 5 शहरों में 26 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। ये वो 5 शहर हैं, जहां कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा था।

जिन 5 शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी हैं। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को ये आदेश जारी किया है।

हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सोमवार रात से ही इन 5 शहरों में लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा। इसके अलावा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि वो पूरे राज्य में 15 दिनों के लॉकडाउन पर विचार करे।

Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में पहली बार आए 2 लाख 73 हजार से ज्यादा केस

बता दें कि यूपी में कोरोना की वजह से हालात खराब हो गए हैं। यहां लखनऊ सबसे ज्यादा प्रभावित है और राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हेल्थ विभाग की ओर से सोमवार को बताया गया है कि राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 28 हजार 200 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ के हैं।