Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

पूर्वांचल का नक्सल कनेक्शन, भोपाल से जौनपुर का एक कपल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस एटीएस ने नक्सलियों से संबंध के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया

नक्सलियों से संबंध के आरोप में एक दंपति को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। 8 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार दंपति की पहचान मनीष श्रीवास्तव और वर्षा उर्फ ​​अनीता श्रीवास्तव के रूप में हुई। दोनों मूल रूप से पूर्वी यूपी के जौनपुर जिले के मछलीशहर के रहने वाले हैं।

हालांकि पिछले कुछ सालों से वे भोपाल के शाहपुरा के विकास कुंज कॉलोनी में किराये से रह रहे थे। जिस मकान में वे किराए पर रह रहे थे उसके मालिक ने स्थानीय पुलिस के जरिये इनका वेरिफिकेशन नहीं कराया था। लोगों का कहना है कि मनीष ने उन्हें बताया था कि वो एक एनजीओ चलाता है।

जबकि पत्नी वर्षा भोपाल के एक स्कूल में शिक्षक है। वर्षा ज्यादातर भोपाल में रहती थी। मनीष हर महीने सिर्फ कुछ दिनों के लिए घर पर आता था। इन दोनों के खिलाफ अपहरण, आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और धोखाधड़ी के लिए धारा 121 (ए), 120 बी, 415, 420, 467 और 468 के तहत आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: 9 साल की उम्र में नक्सलियों ने कर लिया था अगवा, चंगुल से यूं निकल आज जी रही है बेहतर जिंदगी