Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

यूपी: उत्तरी सिक्किम की 15 हजार फीट की चोटी पर कैप्टन श्रेयांश शहीद, मेरठ में हुआ अंतिम संस्कार

कैप्टन श्रेयांश कश्यप (Shreyansh kashyap) उत्तरी सिक्किम में 27 एमटीएन डिव में तैनात थे। जिस समय वह ऊंचाई वह निगरानी कर रहे थे, इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ।

मेरठ: यूपी के मेरठ के मूल निवासी कैप्टन श्रेयांश कश्यप (Shreyansh kashyap) उत्तरी सिक्किम की 15 हजार फीट की चोटी पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर शनिवार देर रात उनके पैतृक आवास पर पहुंचा।

रविवार सुबह पैतृक गांव मटौर में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारत की इस बेटी को सलाम: पुलवामा में शहीद मेजर की पत्नी भारतीय सेना में शामिल, पति के अधूरे सपने को करेंगी पूरा

कैप्टन श्रेयांश कश्यप (Shreyansh kashyap) उत्तरी सिक्किम में 27 एमटीएन डिव में तैनात थे। जिस समय वह ऊंचाई वह निगरानी कर रहे थे, इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई।

शहीद के परिवार में मां, पिता, बहन और भाई हैं। उनके गांव के लोगों ने बताया कि शहीद श्रेयांश काफी मिलनसार स्वाभाव के थे। उनकी शहादत पर हर गांव वाले की आंखें नम हैं। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।