Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Budget 2021 Live Updates: पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट

फाइल फोटो।

Union Budget 2021 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण शुरू हो चुका है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछला साल देश के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा, ऐसे में ये बजट ऐसे वक्त में आ रहा है जब काफी संकट है। कोरोना काल के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों को गैस, राशन की व्यवस्था दी गई।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत पैकेज, कई योजनाओं को कोरोना काल में देश के सामने लाया गया ताकि अर्थव्यवस्था की रफ्तार को आगे बढ़ाया जा सके। आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की गई।

Budget 2021: मोदी सरकार का 9वां बजट आज, सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति मिलने के आसार

पल्लवी

पीएम ने कहा कि ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं, जिसकी शुरुआत में अच्छे रिस्पॉन्स आए। पीएम मोदी बोले कि चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने बजट को ट्रांसपेरेंट बनाने पर जोर दिया। कोरोना महामारी को लेकर पीएम ने कहा कि भारत कोरोना काल में काफी प्रो-एक्टिव रहा है।

पल्लवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1 फरवरी को पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है। बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाएगा, साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा।

पल्लवी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाने का ऐलान किया। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इसका असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।माना जा रहा है कि ये सेस कंपनियों को देना होगा।

पल्लवी

करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है। टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं।

पल्लवी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल उपकरण पर अब कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी तक लगेगा। वहीं, कॉपर और स्टील में कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। इतना ही नहीं, सोना-चांदी से भी कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है।