Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

टूलकिट केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि को दी जमानत

Disha Ravi

टूलकिट (Toolkit) मामले में गिरफ्तार पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि (Disha Ravi) को जमानत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिशा रवि की जमानत याचिका मंजूर की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने उन्हें दो बॉन्ड के साथ 100,000 रुपये की जमानत राशि देने पर जमानत दी।

Chhattisgarh: 95 प्रतिशत किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने वाला पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

इससे पहले अदालत ने दिशा रवि (Disha Ravi) 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। बाद में दिल्ली पुलिस ने अदालत से और रिमांड की अपील की थी, जिसमें अदालत ने उनको एक दिन की रिमांड पर फिर से भेज दिया था। दिशा रवि की एक दिन की कस्टडी खत्म होने पर दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

ये भी देखें-

दिशा रवि को किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने के लिए टूलकिट बनाने के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। दिशा रवि ने किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट को एडिट किया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि इसके पीछे खालिस्तान से जुड़े संगठनों की साजिश थी।