Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

Today History (06 March): लड़ाकू विमान मिग-23 ने भरी अपनी अन्तिम उड़ान

आज का इतिहास (Today History): 6 मार्च को देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में से कुछ हैं, जॉन मैक्केन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्तारुढ़ रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये गए। पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सबरजीत कि दया याचिका खारिज की। भारतीय वायुसेना को तीन दशक तक अपनी सेवाएं देने के बाद स्किंग-विंग लड़ाकू विमान मिग-23 ने अन्तिम उड़ान भरी। यह रूस में निर्मित तीसरी पीढ़ी का जेट लड़ाकू विमान है। यह विमान रूस द्वारा रडार से बचकर एयर टू एटर लड़ाई करने के लिए तैयार किया गया पहला विमान था और पहला दृश्य रेंज मिसाइलों के साथ हथियारों से लैस होने वाला विमान भी। मिकोयान-गुरेविच मिग-23 का उत्पादन 1970 में शुरू हुआ और 5,000 से ज्यादा विमानों के निर्माण के साथ बड़ी संख्या में इसका उत्पादन किया गया।

Today History- इतिहास में 6 मार्च की तारीख में दर्ज देश और दुनिया अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-

नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF ने लगाया मेडिकल कैम्प, लोगों में बांटे जरूरत के सामान

Today History- इतिहास में 6 मार्च को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां

Today History- इतिहास में 6 मार्च को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन