Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

देश में मंदी के हालात, लगातार दूसरी तिमाही में GDP में निगेटिव ग्रोथ हुई, बाजार में मची हलचल

अगर इकोनॉमी में किसी देश की GDP 2 तिमाही में निगेटिव आए तो इसे मंदी की हालत माना जाता है। इसका सीधा मतलब ये है कि देश आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 27 नवंबर यानी आज GDP ग्रोथ के दूसरी बार आंकड़े आए हैं। दूसरी यानी सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ निगेटिव यानी 7.5 फीसदी रही है।

वित्त वर्ष की पहली यानी जून की तिमाही में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है। हालांकि पहली तिमाही से तुलना करने पर इकोनॉमी रिकवर हुई है, लेकिन इसके बावजूद निगेटिव ग्रोथ का आना सही नहीं है।

Corona Vaccine: क्या हैं साइड इफेक्ट्स, बरतनी होगी कैसी सावधानियां? जानें कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी बातें

बता दें कि अगर इकोनॉमी में किसी देश की GDP 2 तिमाही में निगेटिव आए तो इसे मंदी की हालत माना जाता है। इसका सीधा मतलब ये है कि देश आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है।

भारत की इस वित्त वर्ष में लगातार 2 तिमाही में जीडीपी का निगेटिव रहना तो यही संकेत दे रहा है।