Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

रक्षाबंधन: भाई को राखी बांधने के लिए ये है शुभ मुहूर्त, यह समय है अशुभ

सांकेतिक तस्वीर

आज पूरे देश में रक्षाबंधन  (RakshaBandhan)का त्योहार मनाया जा रहा है. ये हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है, जिसे श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है.

भाई और बहन के रिश्ते को इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है और इस रिश्ते को सेलीब्रेट करने के लिए पूरी दुनिया में लोग रक्षाबंधन (RakshaBandhan 2020) मनाते हैं।

ये त्योहार साल में एक बार आता है, लेकिन भाई और बहन इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।

इस साल रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार आज यानी 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। हर साल इसे श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

ज्योतिष के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन पर आयुष्मान योग है, जो भाई और बहन को लंबी उम्र देगा। इसके अलावा आज सुबह 7.19 से लेकर अगले दिन 5.44 मिनट तक सर्वात्र सिद्धिकी योग है.

ये भी पढ़ें- मैथिलीशरण गुप्त जयंती विशेष: ‘वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं’

राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त सुबह 9.25 बजे से सुबह 11.28 बजे तक रहेगा. वहीं शाम को राखी बंधवाने के लिए सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त शाम 3.50 बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगा.

ये समय है अशुभ, इस वक्त ना बांधें राखी

रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan) के दिन 4 अशुभ पहर हैं, इस समय में राखी ना बांधें। सुबह 5.44 से सुबह 9.25 तक राखी ना बांधें। इस समय भद्रा रहेगी, जिसमें राखी बांधना मना किया गया है।

इसके बाद सुबह 7.25 से सुबह 9.05 बजे के बीच भी राखी ना बांधें। इस दौरान राहु काल है। फिर 11.28 बजे से दोपहर 1.07 बजे तक अशुभ घड़ी है, इसमें भी राखी ना बांधें।

और आखिर में दोपहर 2.08 बजे से दोपहर 3.50 बजे तक भी राखी ना बांधें। ये गुलिक काल है, जिसे अशुभ माना जाता है।

ये भी देखें-