Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

BSF के SI राकेश कुमार सैनी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

एसआई राकेश कुमार (Rakesh Kumar Saini) के पार्थिव शरीर को मिजोरम से एयरलिफ्ट करके अमृतसर लाया गया था। इसके बाद तिरंगे से लिपटाकर उनके शरीर को अबरोल नगर लाया गया।

पठानकोट: बीएसएफ की 131 बटालियन के एसआई राकेश कुमार सैनी का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वह मिजोरम में तैनात थे और बांग्लादेश के बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्ज हुआ और हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।

एसआई राकेश कुमार का अंतिम संस्कार अबरोल नगर के श्मशान घाट में हुआ। माधोपुर से आई 121 बटालियन की सैन्य टुकड़ी ने पूरी सैन्य प्रकिया के साथ उनका संस्कार किया और उन्हें सलामी दी।

Coronavirus Updates: देश में संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार, दिल्ली में खौफनाक हुए हालात

बता दें कि एसआई राकेश कुमार के पार्थिव शरीर को मिजोरम से एयरलिफ्ट करके अमृतसर लाया गया था। इसके बाद तिरंगे से लिपटाकर उनके शरीर को अबरोल नगर लाया गया।

राकेश कुमार की पत्नी अंजू बाला और बेटी रिद्धिमा का बुरा हाल है। बता दें कि एसआई राकेश कुमार सैनी अपने घर आने वाले थे, उनकी छुट्टियां भी मंजूर हो गई थीं। लेकिन जब घर पहुंचने की बारी आई तो वह इस दुनिया को ही अलविदा कह गए।

राकेश के परिवार का कहना है कि वे सब उनके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो जब आए तो तिरंगे में लिपटकर आए।