Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

PUBG Mobile Ban: कंप्यूटर के लिए बैन नहीं हुआ है PUBG गेम, जानें क्या है पूरा मामला

PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का गेम है, PUBG डेस्कटॉप उसी के तहत आता है। लेकिन PUBG Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट की हिस्सेदारी है। शायद इसीलिए भारत में केवल PUBG Mobile को बैन किया गया है, PUBG डेस्कटॉप को बैन नहीं किया गया है।

PUBG गेम के बैन होने से भारत में काफी लोग निराश हैं क्योंकि यहां इसे खेलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी। खास तौर पर युवा वर्ग इस गेम पर काफी समय बिताता था।

हालांकि अगर आप PUBG खेलने के शौकीन हैं, और PUBG के बैन होने से निराश हुए हैं, तो ये खबर आपके लिए है।

भारत में केवल पबजी Mobile को बैन किया गया है क्योंकि इससे डाटा संबंधी खतरा है। वहीं पबजी डेस्कटॉप या पबजी PC बैन नहीं हुआ है।

बता दें कि PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का गेम है, पबजी डेस्कटॉप उसी के तहत आता है। लेकिन पबजी Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट की हिस्सेदारी है। शायद इसीलिए भारत में केवल पबजी Mobile को बैन किया गया है, पबजी डेस्कटॉप को बैन नहीं किया गया है।

हालांकि भारत में पबजी Mobile पर गेम खेलने वाले प्रोफेशनल्स का एक बड़ा समूह था। ये लोग ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट लाइव गेम खेलकर करोड़ों रुपए कमाते थे। इन प्रोफेशनल्स के लिए पबजी Mobile बैन होना निराश करने वाला है।

ये भी पढ़ें- दो शिफ्टों में चलेगी दिल्ली मेट्रो, यात्रियों को करना होगा इन नियमों का पालन…

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने भारत में गेमिंग सेक्टर पर फोकस किया था और अपनी स्पीच में इसका जिक्र किया था। हो सकता है कि अब भारत गेमिंग सेक्टर में कुछ नया लेकर आए।

हालांकि भारत में PUBG PC खेला जा सकता है और इस पर कोई रोक नहीं है। लेकिन इसमें ये ध्यान देने वाली बात है कि मोबाइल की तरह पबजी पीसी फ्री नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको पैसे चुकाने होंगे।

बता दें कि चीनी ऐप्स (Chinese Apps) पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए भारत सरकार ने 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बार जिन चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है‚ उनमें बेहद लोकप्रिय गेम पबजी भी शामिल है।

ये भी देखें-