Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत ने आतंकवाद के बीज को खत्म किया- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के पीछे के एक बड़े कारण को नष्ट कर दिया है। 

तीन दिन के अपने बैंकॉक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, उनकी सरकार उन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है जो असंभव प्रतीत होते थे। उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के एक बड़े कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया है। हमारी सरकार उन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है जो असंभव प्रतीत होते थे

हिंदी फिल्म और रंगमंच की दुनिया के इतिहास पुरुष हैं पृथ्वीराज कपूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘‘स्वस्ति पीएम मोदी’ कार्यक्रम में कहा, जब फैसला सही होता है तो इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है। मोदी ने जब अनुच्छेद 370 के संबंध में सरकार के उठाए कदम का जिक्र किया तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। उन्होंने कहा, यह तालियां भारत की संसद और उनके सांसदों के लिए हैं।

गृहमंत्रालय ने जारी किया देश का नक्शा, PoK, गिलगित और बल्तिस्तान भारत का हिस्सा

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, जो काम करके दिखाते हैं, उनसे लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक होती हैं। प्रधानमंत्री ने करतारपुर गलियारा खोले जाने का भी जिक्र किया और कहा कि अब श्रद्धालु आजादी से करतारपुर साहिब जा सकेंगे। उन्होंने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना समेत सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। मोदी (Narendra Modi) ने कहा, भारत में पिछले पांच साल में हुए बदलावों की वजह से जनता ने इस बार उनकी सरकार को और बड़ा जनादेश दिया। उन्होंने कहा, भारत पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कड़ी मेहनत कर रहा है।