Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए, मेदांता में हुए भर्ती

चौटाला (Om Prakash Chautala) को मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनमें कोई विशेष लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, इसलिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

सिरसा: हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार को उनकी जांच रिपोर्ट आई थी।

चौटाला (Om Prakash Chautala) को मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि उनमें कोई विशेष लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, इसलिए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, ‘आतंकवादियों को सीमा-पार से मिल रहे समर्थन पर जल्द लगे रोक’

चौटाला की देखभाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम कर रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चौटाला की उम्र ज्यादा है और एक-दो दिन में उनकी और भी जांचें की जाएंगी।

बता दें कि बीते दिनों ही ओपी चौटाला के 2 पोतों की शादी हुई थी। अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला की गुरुग्राम में हुई शादी में तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए थे।

समारोह में दौरान वह बिना मास्क के दिखे थे। वहीं मंगलवार को सिरसा में अर्जुन चौटाला की शादी की पार्टी थी, इसमें भी कई राजनैतिक हस्तियां शामिल हुई थीं।