Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

मुंबई हाई अलर्ट पर, समुद्र के रास्ते आतंकियों के घुसपैठ की आशंका

महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई से एक सनसनीखेज खबर आई है। जिसकी वजह से मुंबई और आस-पास के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

महाराष्‍ट्र के महानगर मुंबई से एक सनसनीखेज खबर आई है। जिसकी वजह से मुंबई और आस-पास के समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसियों की ओर से आई खबरों में कहा गया है कि श्रीलंका से समुद्र के रास्‍ते से आईएसआईएस के आतंकी महाराष्‍ट्र में घुस सकते हैं। ऐसे में खतरे को देखते हुए महाराष्‍ट्र की सभी समुद्री सीमाओं पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है।

वहीं स्‍थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है और खास सतर्कता बरती जा रही है। उल्लेखनीय है कि ऐसा ही इनपुट खुफिया एजेंसियों ने लक्षद्वीप के लिए भी दिया था। जिसमें समुद्री मार्गों से आतंकियों के आने की आशंका जताई गई थी। मुंबई में पहले भी आतंकी वारदात की आशंका को लेकर कई बार अलर्ट जारी किया गया था। रेलवे स्‍टेशनों सहित बस स्‍टॉप और स्‍कूल-कॉलेजों को अलर्ट किया गया था। लगभग तीन महीने पहले राज्‍य परिवहन की एक बस में आईईडी बम भी बरामद हुआ था।

फिलहाल मुंबई की सुरक्षा देखते हुए सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्‍थानीय पुलिस प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। जगह-जगह नाकेबंदी कर जांच भी की जा रही है। गौरतलब है कि देश में आतंकियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है। कश्मीर घाटी सहित देश में जहां भी आतंकी गतिविधियों की आशंका है, वहां सुरक्षाबलों ने पहले से पूरी तैयारी कर रखी है। घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ जारी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी सादगी से कह दी वो बात जिसे कहने में दुनिया को जमाने लग गए…