Hindi News (हिंदी समाचार), News in Hindi, Latest News In Hindi

रह चुके हैं संयुक्त राष्ट्र मिशन का हिस्सा, जानिए कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी…

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने पहली बार नियुक्ति का आदेश जारी किया है। दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) 25 जनवरी को नए उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे। जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane) के थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद उप सेना प्रमुख का स्थान खाली हुआ था।

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (फाइल फोटो)।

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने पहली बार नियुक्ति का आदेश जारी किया है। दक्षिणी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) 25 जनवरी को नए उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।बता दें कि रक्षा विभाग के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में सैन्य मामलों के विभाग द्वारा जारी एक वरिष्ठ सैन्य नियुक्ति का यह पहला आदेश है। सेवानिवृत्ति के बाद जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है। वहीं, जनरल मनोज मुकुंट नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane), जनरल बिपिन रावत की जगह नए थलसेना प्रमुख बनाए गए हैं।

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (Lt Gen SK Saini) का पूरा नाम सतींद्र कुमार सैनी है। जनरल एसके सैनी सैनिक स्कूल कपूरथला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्हें जून 1981 में सातवीं जाट बटालियन के रूप में कमीशन दिया गया था। उन्होंने अपनी बटालियन माउंटेन ब्रिगेड, जम्मू-कश्मीर में एक काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स और वेस्टर्न थिएटर में एक कोर की कमान संभाली है। उनके स्टाफ के अनुभव में सेना मुख्यालय में इन्फेंट्री डिवीजन के ब्रिगेड मेजर, जीएसओ 1 (ऑपरेशंस) और डायरेक्टर मिलिट्री ऑपरेशंस की नियुक्तियों का कार्य शामिल है। वह जम्मू कश्मीर में तैनात एक कोर के बीजीएस, परिप्रेक्ष्य योजना निदेशालय और सीओएएस सचिवालय में डीडीजी भी रहे हैं। जनरल सैनी (Lt Gen SK Saini) ने दक्षिणी सेना के पुणे मुख्यालय की कमान संभालने से पहले पश्चिमी थिएटर में अधिकारी के तौर पर काम किया।

रह चुके हैं संयुक्त राष्ट्र मिशन का हिस्सा

सैनी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के प्रशिक्षण केंद्र, राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली में वरिष्ठ निर्देशन स्टाफ और भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट, देहरादून में हथियार प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। उन्होंने इराक-कुवैत में संयुक्त राष्ट्र मिशन में उप-मुख्य सैन्य कार्मिक अधिकारी के रूप में भी काम किया। जनरल सैनी (Lt Gen SK Saini) मंगोलिया में ग्लोबल पीस ऑपरेशंस इनिशिएटिव और ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद-रोधी अभ्यास में शामिल रहे। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्हें ‘चीफ ऑफ आर्मी कमेंडेशन’, ‘आर्मी कमांडर कमेंडेशन’, ‘युद्ध सेवा मेडल’, ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ (वीएसएम) और ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ जैसे सम्मान मिल चुके हैं।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, चुनाव के दौरान नक्सली कर सकते हैं बड़ा हमला